शामली, दिसम्बर 12 -- खोडसमा मे टैक्टर की खरीद व बिक्री मे धोखाधडी करने व पैसे मांगने पर मारपीट कर गाली गलौच करने के मामले में पीडित ने पुलिस को शिकायत करते हुये मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पीडित का आरोप है कि जाति सूचक शब्दो से गालियां दी गई और लज्जित किया गया। वही पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव खोडसमा में राजेश कुमार ने गांव के ही यशपाल उर्फ छोटन से एक टैक्टर खरीदना तय किया। जिसके लिए दो लाख बीस हजार रूपयों को यशपाल को दे दिया। दिसम्बर मे टैक्टर का पूरा पैमेंट देना तय हुआ। पीडित पक्ष ने यशपाल को पूरा पैमेंट देना चाहा तो आरोपी ने पैसे लेने से इंकार कर दिया ओर ना तो टैक्टर दिया और ना ही पैसे वापस किए। पीडित पक्ष का आरोप है कि पैसे मांगने पर मारपीट की गई और गाली गलौच की गई । पीडित को जाति ...