आगरा, जून 8 -- मथुरा-बरेली हाईवे पर शनिवार की शाम पालीटेक्निक के निकट हुई ट्रैक्टर-बुलेरों भिडंत में दोनों वाहनों में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना में बुलेरों व ट्रैक्टर चालक में से कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर किनारे खड़ा कर दिया। सोरों के कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस को पालीटेक्निक के निकट बुलेरो व टैक्ट्रर भिडंत की जानकारी मिली। बुलेरो होडलपुर गांव के रहने वाले लोगों की व ट्रैक्टर नगला खंजी के निवासी युवक का था। दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करा दिया। दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनो के चालकों में समझौता हो गया है। पुलिस को वाहन चालकों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...