शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- निगोही के लधौला गांव में ट्रैक्टर-ट्राली बाइक से टकरा गई। इस हादसे में ननिहाल से लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।‌ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निगोही थाना क्षेत्र के लधौला गांव निवासी इतवारी सिंह (26 वर्ष) मंगलवार सुबह अपनी ननिहाल पीलीभीत जनपद के पसियापुर गांव गया था।‌ रात साढ़े नौ बजे बह अपने घर लौट रहा था,तो गांव से पहले मोड़ पर एक चालक टैक्टर मोड़ रहा था। जैसे ही युवक टैक्टर के पास से गुजरा, टैक्टर बाइक पर चढ़ जाने से इतवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। टैक्टर के नीचे युवक के दस जाने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग दौड़ पड़े। युवक को निकाल अस्पताल ले गए। अस्पताल में डाक्टर ने इतवारी को मृत घोषित कर दिया। इतवारी चार भाइयो में सबसे छोटा था। और मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोष...