शामली, अगस्त 9 -- गढी हसनपुर मे अलसुबह एक टैक्टर ने रेत की बुग्गियों को टक्कर मार दी ,जिससे दो बुग्गियों हवा मे उडती हुई पास के तालाब मे जा गिरी और एक बुग्गी सडक के किनारे पर जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची टैक्टर को कब्जे मे लेकर चौकी लाई। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया है। चौकी चौसाना क्षैत्र मे रात्रि के समय में यमुनानदी से रेत चोरी कर बेचने का मामले तब सामने आया जब शुक्रवार की अलसुबह करीब चार बजे रेत बेचकर वापस लौट रही बुग्गियो को एक टैक्टर से टक्कर मार दी। टैक्टर चालक धान बेचकर करनाल से दथेडा अपने गांव लौट रहा था। टैक्टर की टक्कर इतनी भयानक थी कि दो बुग्गियां टैक्टर की टक्कर से पास के तालाब मे जा गिरी और बुग्गी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक बुग्गी सडक के किनारे पलट गई। हादसे मे बुग्गी चालको चोटे आई है। ...