पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर। सड़क दुर्घटना में जख्मी सतबरवा थाना क्षेत्र के 80 वर्षीय बुजुर्ग देवा ठाकुर की मौत हो गई है। सूचना पाने के बाद मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिवार के लोगों ने पुलिस के समक्ष बताया कि सतबरवा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप शुक्रवार के शाम में ट्रैक्टर के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। बाद में उसे इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल-तुंबागड़ा में भर्ती कराया गया था। उसकी स्थिति गंभीर बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। एमआरएमसीएच पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर...