मुंगेर, दिसम्बर 9 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की महिषी गांव की बेटी तुषा तान्या को अमेरिकी कंपनी एमीटैक इन्सट्रूमैंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में "टैकनिकल लीड- मिक्स्ड सिगनल डिजाइन" का ऑफर लेटर मिला है जिसमें उन्हें 70 लाख रूपये वार्षिक की सेलरी पैकैज दिये जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें ज्वाइनिंग वोनस के रूप में 10 लाख रूपए की अतिरिक्त राशि भी दिये जाऐंगे। वह एमीटैक के इतिहास में पहली महिला तकनीकी प्रमुख होंगी। तुषा तान्या महिषी निवासी स्वसमाजसेवी बाबू तृपित चौधरी की सुपौत्री और राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के पुर्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अमर नाथ चौधरी एवं मधु चौधरी की दो पुत्रियों में छोटी हैं। बचपन से ही वह मेधावी छात्रा रही है। उन्होंने बी.आइ.टी. मेश्रा से अपनी बी.टैक. की पढ़ाई की थी जिसके बाद वह गेट में अच्छा स्कोर लाकर एन.आइ.टी....