गौरीगंज, मई 17 -- गौरीगंज। टैंपो से गिरने के बाद पीछे से आ रही पिकअप की चपेट में आने से पांच साल की मासूम बच्ची घायल हो गई। पिकअप का पहिया बच्ची के पैर पर चढ़कर पार हो गया। घयल बच्ची को जिला अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। वहीं पिकअप को चालक सहित हिरासत में लेकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर मजरे सराय भागमानी गांव निवासी शिवानी पत्नी राजेश अपनी पांच साल की बेटी प्रियांशी को लेकर अपने मायके कोतवाली क्षेत्र के ही बाबूपुर गांव गई थी। जहां से वह शनिवार की दोपहर टैंपो से बेटी को लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में गौरीगंज-अमेठी रोड पर महिला थाना के करीब टैंपों में ब्रेक लगने पर प्रियांशी उछलकर सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी बच्ची के पैर को कुचलती हुई ...