संभल, अप्रैल 26 -- इसलामनगर-बहजोई रोड पर गांव मऊ-कठैर के निकट टैंपों व बाइक में भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार दो युवकों समेत टैंपों का चालक भी घायल हो गया। आनन-फानन तीनों को उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने बाइक सवार एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार दोनों युवक शादी से शामिल होकर घर लौट रहे थे। गुरुवार रात बहजोई-इसलामनगर रोड पर गांव मऊ-कठैर के निकट टैंपों व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार 30 वर्षीय बब्बू पुत्र भूरे व उसका भाई अजीम निवासी गांव देहगवां थाना जरीफनगर जिला बदायूं तथा टैंपो चालक महीपाल पुत्र बद्री निवासी गांव रम्पुरा कोतवाली बहजोई घायल हो गए। आन...