रुडकी, जून 13 -- मुजफ्फरनगर जिले के थाना जानसठ क्षेत्र के ग्राम महेलकी निवासी राजन, उनकी माता राजकुमारी, पत्नी कुसुम, पुत्री उन्नति, बहन विनिता, और भटोडा निवासी मानसी सात जून को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। स्नान के बाद वह अपनी ऑटो रिक्शा से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। दोपहर करीब चार बजे भगवानपुर चंदनपुर कट पर एक कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से डिवाइडर क्रॉस करते हुए उनकी ऑटो रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में राजन और उनकी माता राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य सभी को गंभीर चोटें आईं है। घायलों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। राजन के साले देशराज सिंह ने मंगलौर थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर...