हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- भीमताल। नगर के बाईपास स्थित निजी टेंट हाउस से भीमताल पुलिस ने जुवा खेल रहे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौर ने बताया भीमताल बाईपास में एक निजी टेंट हाउस में संजय सिंह, बृजमोहन, संदीप सिंह, गौरव, घनश्याम, पंकज कुमार, धीरज, हिम्मत सिंह, अंकित, मोनू पांडे, साहिल, कुंदन सिंह और प्रदीप को जुआ खेलते हुए पाया गया। साथ ही मौके पर से ताश के पत्ते, दो लूडो के डाइस और 4 लाख 51 हजार 5 सौ की धनराशि बरामद की गई। पकड़े गए युवकों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...