फिरोजाबाद, अक्टूबर 6 -- सिरसागंज के सिरसा मार्ग स्थित एक टैंट हाउस के गोदाम में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अमित गुप्ता पुत्र कपूर चंद्र गुप्ता का सिरसा मार्ग पर जय दुर्गा टैंट हाउस है। गोदाम में रजाई गद्दों के साथ अन्य सामान रखा हुआ था। सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे आसपास के लोगों ने गोदाम से धुंआ उठता देखा। लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कोई भी व्यक्ति अंदर जाने की जहमत नहीं उठा पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से टैंट के गोदाम में आग लगी थी। सामान जलने के अलावा और कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...