बिजनौर, जुलाई 22 -- टैंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आग के चपेट में आए बिजली के तारों के जलने से साहनपुर फीडर की बिजली भी गुल हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। नगर पंचायत साहनपुर के मौहल्ला ज़फ़रुसाजान निवासी रईस अहमद टैंट के गोदाम में सोमवार की सुबह तड़के अचानक आग लग गई, आग ने चंद मिनटों में ही भयंकर रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर रईस मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन गोदाम में रखा सभी समान जल कर राख हो चुका था। आग की चपेट में बिजली के तार भी आ गए, जिससे साहनपुर फीडर की सप्लाई भी बंद हो गई। पीड़ित रईस ने बताया कि उसकी दो लड़कियों की शादी का सामान भी इस...