अलीगढ़, जून 30 -- गंगीरी, संवाददाता। कस्बा निवासी राहुल कुमार पुत्र डॉ. प्रेम कुमार की श्री राम चौराहे पर टैंट की दुकान करता है। शुक्रवार की रात करीब बारह बजे दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते शोर-शराबा होने लगा। शोर-शराबा सुन आस-पास के रहने वाले लोग जाग उठे और उन्होंने दुकान में आग लगने की जानकारी राहुल के भाई संतोष को दी। सूचना मिलने पर संतोष ने दुकान पर आग लगने की जानकारी अपने घर पर दी तो घर में मौजूद लोग शोर मचाते हुए दुकान की ओर दौड़ पड़े। शोर मचाते हुए लोगों को बााजार में दौड़ते देख वहां मौजूद होमगार्ड भी उनके पीछे दौड़ लिया। युवक ने घटना की जानकारी पीआरबी 112 को दी। इस दौरान आस पास रह रहे लोगों ने अपने घर की समर सेबिल चलाकर आग पर काबू पाया, पुलिस काफी देर बाद पहॅुची। पीड़ित युवक ने थाने मे तहरीर दे दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान...