बदायूं, मई 3 -- डीएम अवनीश राय ने बताया कि पांच मई के लिए डायट ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र कार्रवाई (नमस्ते) योजना के तहत चयनित 144 सीवर व सैप्टिक टैंक सफाई श्रमिकों को सेफ्टी डिवाइस किट्स एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। डीएम ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एडीएम प्रशासन को नोडल अधिकारी नामित किया है। सुरक्षा, पेयजल, साफ-सफाई, सजावट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...