कौशाम्बी, जून 21 -- पइंसा थाना क्षेत्र के गोसयलमपुर गांव में चार दिन पहले पिपरमिंट का टैंक फटने से एक व्यक्ति पत्नी और बेटे सहित गंभीर रूप से झुलस गया था। शनिवार की सुबह दिल्ली स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और बेटे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। गोसयलमपुर निवासी 55 वर्षीय संतोष कुमार विश्वकर्मा ने गांव में ही पिपरमिंट का तेल निकालने के लिए प्लांट लगा रखा था। 17 जून को वह पिपरमिंट का तेल निकालने के लिए टैंक के नीचे आग जलाए था। शाम करीब छह बजे अचानक टैंक फट गया। खौलते हुए पानी की चपेट में आकर संतोष, उसकी पत्नी सुभद्रा देवी और बेटा राजन गंभीर रूप से झुलस गए थे। सभी की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज से एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। वहां से दो दिन बाद स्थ...