हरदोई, अप्रैल 19 -- हरदोई। हरदोई जिले में पाली कस्बे के ग्रामीण क्षेत्र में हर घर जल योजना ठेकेदारों की मनमानी के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है। शाहाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत अतरजी में लोगों का शुद्ध पानी का सपना कार्यदायी संस्था की सुस्ती के चलते अधूरा रह गया है। समय पूरा होने के बाद भी ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू नहीं हुआ। सोलर पैनल से डायरेक्ट नलकूप चलाकर एक गांव की पानी की सप्लाई चालू कर दी गई। बाकी छह गांव पानी के लिए तरस रहे हैं। काम को पूरा कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने डीएम से की है। सात गांव की ग्राम पंचायत में सिर्फ अतरजी में पाइप लाइन बिछाई का काम किया गया है। वहीं छह गांव तक पाइप लाइन डालने का काम भी शुरू नही हुआ है। जबकि दिसम्बर 2024 तक काम पूरा होना था। चार माह अधिक होने के बाद भी ओवरहेड टैंक निर्माण के साथ अन्य कार्य अभी अ...