भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। औराई क्षेत्र के सूर्या कंपनी में सोमवार को बड़ी लापरवाही सामने आई। परिजनों का दावा है कि कंपनी के प्रबंधक से टैंकर की सफाई कराई जा रही थी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं टैंक का ढक्कन भी जर्जर था। जानकारी के अनुसार टैंक नहीं बल्कि गड्ढे में एकत्रित जहरीले पानी में डूबने से तीनों मजूदरों की जान गई थी। पुलिस ने कंपनी के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में राजकांत दुबे पुत्र स्वर्गीय भोलानाथ दुबे निवासी कठारी ने गंभीर आरोप लगए हैं। कहा कि भतीजा शिवम कुमार दुबे कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। सोमवार को उससे टैंक की सफाई करने का काम कराया गया जबकि उस कार्य से भतीजे का कोई वास्ता नहीं था। टैंक का ढक्कन भी कमजोर था। कहा कि केमिकलयुक्त पानी गड्ढे में एकित्रत था। जिसमें गिरने से उन...