अंबेडकर नगर, फरवरी 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कार्य की धीमी प्रगति पर सम्बंधित को कड़ी फटकार लगाई है। बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि ओएचटी से सप्लाई एवं डायरेक्ट सप्लाई की मासिक कार्य योजना बनाई जाय। हर घर जल योजना पर विशेष जोर देते हुए शत प्रतिशत आरएचटीसी पूर्ण राजस्व ग्रामों को ठीक करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया कि अकबरपुर में फरवरी तक चार तथा मार्च के अंतिम सप्ताह तक 21 टैंक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं वीटीएल ने फरवरी के अंत तक कुल 13 टैंक पूर्ण रूप से पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। वीटीएल ने 509 टैंक के सापेक्ष 100 % 7 टैंक, 90% 13 टैंक, 80%17 टैंक, 70% 12 टैंक तथा शेष 60% से कम कार्य पूर्ण बता...