जहानाबाद, जुलाई 11 -- पुलिस ने टैंकलॉरी को किया जब्त घोसी, निज संवाददाता। मोदनगंज बाजार में गुरुवार की देर शाम टैंकलोरी से कुचलकर पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टैंकलोरी के चालक एवं मैनेजर की जमकर धुनाई कर दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संदर्भ में एसडीपीओ घोसी टू संजीव कुमार ने बताया कि टैंकलॉरी पटना से तेल लेकर बंधुगंज स्थित पेट्रोल पंप आ रही थी तभी मोदनगंज बाजार में पीएनबी बैंक के समीप दुर्घटना में एक पांच वर्षीय बालक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की सक्रियता के कारण पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया तब जाकर चालक और मैनेजर की जान बची। इस बाबत प्रत्याक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ओकरी, काको, घोसी, पाली एवं हुलासगंज थाना के प...