मिर्जापुर, मई 31 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के बोदा/चाल्हा रामपुर अंतरी गांव में शनिवार को दो पक्षों पर में टैंकर से पानी लेने को लेकर हुई मारपीट में दोनो पक्षों से दस लोग घायल हो गए। सभी का इलाज पटेहरा पीएचसी पर कराया गया। थाना क्षेत्र के चाल्हा में शनिवार को टैंकर से पानी लेने को लेकर अशोक यादव व धनंजय विश्वकर्मा के परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना गंभीर हो गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। मारपीट में अशोक यादव की तरफ से मुनक्का,विजय शंकर, मां हीरावती घायल हुई है। वहीं दूसरे पक्ष से धनंजय विश्वकर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, कन्हैया लाल, कृष्णावती, गुड़िया देवी, मनोरमा देवी घायल हो गई। दोनो पक्षों का मेडिकल पटेहरा पीएचसी पर कराया गया। संतनगर थाने की पुलिस ने धारा 115 (2)352,351(3) बीएनएसए...