प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- फाफामऊ (प्रयागराज), हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थरवई इलाके में गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे तेज रफ्तार कार आगे चल रहे गैस टैंकर में जा घुसी। कार की टक्कर से गैस टैंकर का वॉल्व क्षतिग्रस्त हो गया और अत्यधिक ज्वलनशील गैस प्रोपीलीन का तेजी से रिसाव होने लगा। इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गई और एनएचएआई, थरवई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। गैस रिसाव का खतरा कम करने के लिए लगभग ढाई घंटे तक फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों से टैंकर पर पानी का छिड़काव किया गया। इस दौरान नेशनल हाईवे की दोनों लेन पर बैरिकेड्स लगाकर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया। लगभग तीन घंटे तक हाईवे पर कई किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मथुरा से साढ़े 17 हजार लीटर प्रोपीलीन गैस लेकर टैंकर चालक प्रवेश कुमार ओडिशा जा रहा ...