बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- टैंकर कारोबार में साझेदारी का लालच देकर महिला से 6.90 लाख रुपये की ठगी करने और बाद में जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता बीना गोयल पत्नी नवीन गोयल निवासी कैलाशपुरी, खुरजा गेट ने बताया कि उनके ममेरे भाई भविष्य मित्तल और उसके साथी दीपांशु गुप्ता ने टैंकर खरीदने के नाम पर उनसे रुपये लिए थे। आरोप है कि दोनों ने कारोबार बढ़ाने और टैंकर पीड़िता के नाम से खरीदने की बात कहकर 7 लाख रुपये की मांग की थी। इस पर पीड़िता ने 3 लाख रुपये नकद और 3.90 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता के अनुसार, काफी समय बीतने के बावजूद न तो कोई टैंकर खरीदा गया और न ही उन्हें साझेदार बनाया गया। जब पीड़िता ने रुपये और कारोबार के बा...