उन्नाव, अप्रैल 22 -- अचलगंज। उन्नाव-लालगंज मार्ग के बीच लगाए गए फूलदार पेड़ों की सिंचाई कर रहे टैंकर में पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जबर्दस्त टक्कर लगने से डीसीएम का चालक केबिन में फंस गया। पुलिस के साथ यात्रियों ने वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। रायबरेली की ओर से मॉल उतार कर वापस लौट रहा कानपुर के ग्वालटोली निवासी डीसीएम चालक इश्तियाक पुत्र रिजवान सोमवार सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के निकट पेड़ों की सिंचाई कर रहा पीएनसी के टैंकर में पीछे से टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर तेज होने से डीसीएम चालक स्टेयरिंग में फंस गया। आधा घंटे के अथक प्रयासों के बाद लोगों ने केबिन काट कर चालक को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे आरक्षी राम मिलन सोनकर ने चालक को पीएनसी एम्बुलें...