अररिया, जनवरी 29 -- उत्पाद विभाग की टीम ने भंडा फोड़ा और 18 सौ लीटर शराब किया बरामद अरुणाचल प्रदेश से अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था शराब उत्पाद विभाग की टीम ने जीरोमाइल के समीप की कार्यवाई,चालक और खलासी गिरफ्तार अररिया, निज संवाददाता शराब बंदी वाले राज्य में उत्पाद विभाग की टीम ने ऑयल टैंकर में छिपा कर लाई गई अवैध शराब का भांडा फोड़ किया है।उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को जीरोमाइल के समीप अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है।तस्कर ऑयल टैंकर के अलग-अलग चैंबर में स्टोर कर शराब की खेप छिपा कर ला रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर चालक मुजफ्फरपुर जिले के गोपीनाथपुर, डोकरा सरैया के रहने वाले बलिंदर कुमार और खलासी वैशाली जिले के अमृतपुर के रहने वाले विकास कुमार पिता स्वर्गीय राजेश्वर राय को गिरफ्तार किया। हालांकि शराब तस्कर दूस...