हरिद्वार, अप्रैल 7 -- हरिद्वार। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रविवार देररात एक टैंकर कैमिकल लेकर फैक्ट्री गोदाम में पहुंचा था। इस बीच टैंकर में आग लग जाने से पूरे गोदाम में फैल गई। सूचना मिलते ही हरिद्वार और सिडकुल फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकल गया और एक कर्मचारी जो झुलस गया था, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किन कारणों से यह आग लगी है इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...