नई दिल्ली। राजन शर्मा, अक्टूबर 10 -- दिल्ली में पानी की किल्लत और टैंकर माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एनजीटी के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से पानी सप्लाई कर रहे टैंकरों को जब्त कर उनके मालिकों पर पानी चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज करनी शुरू कर दी है। पिछले एक माह में दिल्ली के विभिन्न थानों में सौ से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। सभी एफआईआर चोरी की धाराओं में दर्ज की गई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों पर पानी की चोरी करने के आरोप में ही कार्रवाई की जाएगी।एफआईआर के बाद अब टैंकर होंगे जब्त पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में पानी की बर्बादी और अवैध रूप से पानी की सप्लाई को लेकर पुलिस कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसके बाद सभी जिलों के डीसीपी ने मामले में पानी सप्लाई करने वाले लोगों की पहचान कर उनके ...