कानपुर, दिसम्बर 31 -- कल्याणपुर, संवाददाता। रावतपुर में तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे एक युवक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को हैलट में भर्ती कराया गया है। कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी गार्ड मनोज गौड़ काकादेव में रहते हैं। मनोज गौड़ कुछ साथियों के साथ शन्नेश्वर मंदिर के पास चौराहे पर सड़क किनारे बाइक पर बैठकर बात कर रहा था। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया गया। हालांकि राहगीरों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी रावतपुर मनोज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की हालत गंभीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...