अलीगढ़, नवम्बर 22 -- अकराबाद, संवाददाता। अकराबाद। शुक्रवार सुबह पनेठी-गंगीरी रोड पर स्थित पिलखना चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक्टिवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अलीगढ़ के थाना सासनी गेट सराय बुर्ज निवासी राजुल कुमार पुत्र रामवीर सिंह की ससुराल थाना बरला क्षेत्र के गांव चांदगढ़ी में है। राजुल की बहन के यहां कुछ दिन पूर्व बच्चे का जन्म हुआ था। इसी खुशी में उनकी बहन मंजू देवी (34) वहां गई हुई थीं। शुक्रवार सुबह वह जीजा राजुल कुमार के साथ एक्टिवा पर अपने मायके लौट रही थीं। जैसे ही उनकी एक्टिवा पनेठी-गंगीरी रोड पर पिलखना चौराहे स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरा...