सोनभद्र, जून 30 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के कुंवारी गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर सोमवार की दोपहर टैंकर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार युवक कुंवारी गांव की तरफ से अनपरा की तरफ जा रहे थे। अनपरा थाना क्षेत्र के बैंकट मोड़ निवासी 26 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद तथा मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बसौरा निवासी 27 वर्षीय सोनू पुत्र शिवकुमार एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से पिपरी थाना क्षेत्र के कुंवारी गांव गए थे। कुंवारी गांव से दोनों वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे कुंवारी गांव से कुछ दूर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान अनपरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर चालक ने उन्हें रौंद दिया। इससे बाइक सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत...