गोरखपुर, फरवरी 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के फुटहवाइनार चौराहे पर एक टैंकर ने बाइक सवार महिला को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। लेकिन, थाना गेट के पास चौकी इंचार्ज सौरभ झा ने गाड़ी को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के हाटा तहसील क्षेत्र के बिलाई कोठी निवासी इंदू देवी पत्नी हरेंद्र प्रसाद देवरिया जा रहीं थीं। तभी टैंकर ने पीछे से ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से चौरीचौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...