बरेली, नवम्बर 29 -- आंवला। नगर के रानी अवंती बाई लोधी चौराहे के समीप एक टैंकर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें चालक की मौत हो गई और चार सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदायूं के ब्लॉक समरेर के गांव अभयपुर निवासी रिंकू (32) रामनगर से अपने ई-रिक्शा में सवारी लेकर आंवला आ रहा था। वह जैसे ही रानी अवंती बाई लोधी चौराहे पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक टैंकर चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा चालक रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई और उसमें सवार आलमपुर कठौती के छोटेलाल, रामस्वरूप, बमियाना के सुनील पांडेय और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी घायलों क...