बागेश्वर, सितम्बर 28 -- बागेश्वर। हल्द्वानी से आते समय एक टैंकर रास्ते में खराब हो गया है। इस कारण माल रोड स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रो पदार्थ खत्म हो गया है। पंप पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा, जबकि अन्य दिनों में यहां सबसे अधिक भीड़ रहती थी। अब लोगों को द्यांगण, बिलौना, आरे तथा कांडा धार पंपों में जाना पड़ रहा है। यहां जाने में उनका समय बर्बाद हो रहा है। लोगों ने जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर पंप संचालक ने बताया कि टैंकर देर शाम तक पहुंच जाएगा। सोमवार से व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...