मिर्जापुर, मई 24 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सरसों ग्राम पंचायत की ओर से टैंकर के पानी का पैसा भुगतान न किए जाने से शुक्रवार को पानी की आपूर्ति बंद कर हो गया l तपती गर्मी में गलातर करने लिए पानी के टैंकर के आने के इंतजार में ग्रामीण डब्बा, बाल्टी लेकर रास्ते देखते रह गए। हैंडपंपों ने पानी देना बहुत पहले बंद कर दिया है। टैंकर का पानी ही ग्रामीणों के लिए एक मात्रा सहारा है लेकिन हुक्मरानों की लापरवाही के चलते वह भी बंद हो गया। राजगढ़ विकास खंड के अधिकतर ग्राम पंचायत पेयजल संकट से गुजर रहे हैं l ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर चलाये जा रहे है। दिन में एक या दो टैंकर पानी दिया जा रहा है। जिससे पानी की आवश्यकता तो पूरी नहीं हो पा रही थी, लेकिन कुछ राहत जरूर मिल रही थी। लगभग चार दिन से अब तो वह भी बन्द कर दिया गया है। ग्रामीणों के ...