लखनऊ, अगस्त 20 -- भतीजे के साथ दवा लेकर लौट रहे किसान की बाइक को टैंकर ने टक्कर मार दी। किसान टैंकर के पहिए में फंसकर 10 मीटर तक घिसटता गया। हादसे इतना भीषण था कि किसान की मौत हो गई और शव दो हिस्सों में बंट गया। बाइक चला रहा भतीजा बाल-बाल बचा। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर छोड़ कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में प्रदर्शन किया तो पुलिस पहुंची। टैंकर चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया। उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के इकघरा निवासी शकील अहमद के मुताबिक चाचा रहीस अहमद (48) बीमार चल रहे थे। बुधवार सुबह उनकी दवा लेने एरा हॉस्पिटल आए थे। घर लौटते समय हरदोई-कानपुर बाईपास पर सब्जी मंडी के सामने नशे में लापरवाही से दूध का टैंकर चला रहे चालक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठे रहीस अहमद उछलकर सड़क पर गिर गए और...