देवघर, अगस्त 14 -- देवघर-भागलपुर मुख्य मार्ग झारखंड-बिहार सीमा पर मंगलवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी। वहीं बुधवार को पोर्स्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना में घायल एक अन्य का इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी ललिता देवी ने टैंकर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार बिहार के बांका जिलांतर्गत बांका थाना के धर्मपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अशोक पासवान बंगाल के कोलकाता निवासी अपने दोस्त विमल घोष के साथ मंगलवार शाम बहन के घर दुमका जिला के सरैयाहाट थाना अंतर्गत बरहेट गांव से बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही भलजोर गांव के पास पहुंचा, सामने से लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टैंकर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक अशोक पासवान सड़क पर 15 फ...