अमरोहा, जनवरी 22 -- नौगावां सादात (अमरोहा)। नूरपुर-छजलैट मार्ग पर मंगलवार रात कुमखिया पुलिस चौकी के पास बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार दंपति और साली को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराकर शवों को कब्जे में लिया और घायल को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कराया। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला करूला निवासी हैदर अली मंगलवार को पत्नी गुलिस्ता खातून (24) और साली गुलफिशा खातून (20) के साथ बिजनौर के नूरपुर में एक रिश्तेदारी में गए थे। रात लगभग नौ बजे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कुमखिया क्षेत्र में गांव आलमपुरी के पास पहुंची, पीछे से ...