सहारनपुर, जुलाई 2 -- नानौता दूध के टैंकर की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि देवर मनीष को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष के द्वारा आरोपी टैंकर चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा नायब तहसीलदार संजीव कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए शासन की संस्तुति किए जाने का आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने जाम खोला। बुधवार को क्षेत्र के गांव ठसका निवासी करीब 20 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र नेत्रपाल अपनी भाभी पिंकी पत्नी नीटू उम्र 40 वर्ष को लेकर नानौता में किसी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह नानौता-जड़ौदापांडा मार्ग पर पहुंचा तो नानौता की तरफ से आ रहे दूध के टैंकर की टक्कर लगने से बाइक सवार पिंकी उछलकर करीब 5 फीट दूर नहर में जा गिरी। पिंकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।...