गाजीपुर, नवम्बर 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा क्षेत्र के ग्राम पारा में इमामबाड़ा मीर हुसैन असगर में मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी जनाब ए फात्मा जहरा की शहादत के उपलक्ष्य में मजलिस का आयोजन किया गया। ईरान कल्चर हाउस के मौलाना डॉक्टर सैय्यद कमर हसनैन रिजवी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में रसूल की इकलौती बेटी फात्मा की शहादत का रोज है जिनको बाद ए रसूल सता कर रुला कर उसका दरवाजा जलाकर शहीद कर दिया गया। मौलाना बताते हैं कि रसूल ने अपनी एक हदीस में बताया कि फातिमा मेरे जिगर का टुकड़ा है और जो मेरे जिगर के टुकड़े को अजीयत देगा, उसे परेशान करेगा वो मुझे परेशान करेगा और जो मुझे परेशान करेगा वो खुदा को परेशान (नाराज) करेगा और जो खुदा को नाराज करे वो जन्नत में कैसे जा सकेगा। मौलाना आगे बताते हैं कि जिस समय अरब में लड़कियों की पैदाइश पर गम मनाया जाता थ...