मथुरा, जुलाई 25 -- मथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत नरहौली-भरतपुर रोड पर गुरुवार रात टैंकर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये भर्ती कराया। इसकी जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार रात बाइक सवार नगला नारायण सिंह, कोसी निवासी बाइक सवार मगोर्रा की ओर जा रहे थे। तभी गांव नरहौली के समीप भरतपुर रोड पर टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को उपचार के लिये भिजवाया। इस दौरान चिकित्सकों ने देव जीत (62) निवासी निवासी नगला नारायण सिंह छोटी कोसी को मृत घोषित कर दिया,जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक स...