पीलीभीत, जुलाई 17 -- असम हाईवे पर टैंकर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज की है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बुढिया जमा इटौरिया निवासी सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा नौ जुलाई की रात में उनका पुत्र अमित सिंह कार लेकर जा रहा था। जैसे ही वह सुन्दरपुर टोल से कुछ ही दूरी पर पहुचा तभी वह कार साइड में लगाकर पेशाब करने लगा था। तेजरफ्तार से आ रहे टैंकर ने अमित सिंह को टक्कर मार दी थी। जिसमें कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी और कार में सवार लोग भी घायल हो गए थे। हादसे में अमित गंभीर घायल हो गया था। जिसका उपचार बरेली के एक अस्पताल में चल रहा था। 12 जुलाई को मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...