प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- प्रतापगढ़। स्कूटी से सोनावा की ओर कोचिंग जा रही महुली निवासी विजय गुप्ता की 17 वर्षीय बेटी राशि चिलबिला चौराहे के पास दूध लेने जा रहे टैंकर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना मंगलवार शाम की है। हादसा देख लोग पहुंचे और टैंकर चालक को पकड़ लिया। पहिया चढ़ने से राशि के पैर की हड्डी टूट गई। इससे आक्रोशित लोग चालक की पिटाई करने लगे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर टैंकर कब्जे में ले लिया। राशि को मेडिकल कॉलेज ले आया गया। यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...