बिजनौर, सितम्बर 28 -- हल्दौर। रविवार को झालू मार्ग पर गांव बिलाई चीनी मिल के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। रविवार को थाना नगीना के गांव जमालपुर बांगर निवासी धर्मेन्द्र अपनी पत्नी अनीता (40) के साथ बाइक से बिजनौर से अपने गांव लौट रहे थे। झालू मार्ग पर गांव बिलाई चीनी मिल के पास दूध के टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अनीता (40) मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि कर...