मोतिहारी, जून 9 -- सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा चौराहे पर रविवार की देर शाम गैस टैंकर की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक भरगांवा गांव निवासी श्रीलाल राम का पुत्र भनु राम (18) बताया जाता है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने राजमार्ग जाम कर जमकर बवाल काटा। अभी तक राजमार्ग जाम है। युवक अपने घर से साइकिल से छपवा चौराहे पर सब्जी खरीदने आया था। इस दौरान चौराहे के बीचोबीच ट्रक की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...