गोरखपुर, मई 7 -- जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम को टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋषभ दुबे के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोला थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी कृष्णकांत दुबे अपने 22 वर्षीय पुत्र ऋषभ दुबे के साथ गीडा की फैक्ट्री में गाड़ी चालक का कार्य करते हैं। मंगलवार को ऋषभ दूबे गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा के पास बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। प्यास लगने के बाद टोल प्लाजा के पास स्थित एक दुकान पर आकर पानी पीने के बाद बाइक से घर जाने के लिए निकला था। अभी महज बीस मीटर ही बढ़ा था कि बस्ती की तरफ से तेज गति से आ रहे दूध लदे टैंकर ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे ऋषभ पहिए के नीचे...