बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बीहट। सोमवार की दोपहर टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार बेगूसराय निवासी मो. रूस्तम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रूस्तम टैंकर चालक है। बाइक से बरौनी रिफाइनरी मार्केटिंग टर्मिनल के निकट आने पर बैक हो रहे टैंकर की चपेट में आकर वह जख्मी हो गया। अन्य टैंकर चालक उसे स्थानीय निजी क्लीनिक में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले गये हैं। जिस टैंकर की चपेट में आकर चालक जख्मी हुआ उसे उस टैंकर के चालक ने स्वेच्छा से इलाज के लिए पांच हजार रुपये भी दिया है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...