समस्तीपुर, दिसम्बर 30 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के समीप निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क पर अपने ही टैंकर की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। सोमवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद कोहराम मच गया। मृतक चालक की पहचान जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नुसरतपुर गांव के विजय यादव के पुत्र रवि यादव (32) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक मधुबन गांव स्थित बोरिंग से टैंकर में पानी भरकर नव निर्माण सिक्स लेन सड़क पर पानी पटाने का कार्य करता था। सोमवार की शाम टैंकर की चाबी नहीं मिलने के कारण वो वाहन को बिना चाबी के ही स्टार्ट कर रहा था। गाड़ी को गियर में लगाकर नीचे झुक कर नीचे से सेल्फ दे रहा था। इसी दौरान गाड़ी स्टार्ट हो गयी। वहीं चालक टैंकर की चपेट में आ गया। लोग जब तक दौड़ते तब तक चालक दम तोड़ चुका था। घटना की जानकार...