गाजीपुर, नवम्बर 10 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। हाईवे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर बीती रात मच्छटी पुलिस चौकी के समीप भारी वाहन इंन्डेन गैस टैंकर का गुल्ला टूटने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम की वजह से बिहार सहित गाजीपुर आने-जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। विशेषकर आपातकालीन वाहन और रोगी वाहन जाम में फंसने से मुश्किल हालात में रहे। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन का गुल्ला टूटा है, उसका चालक मौके से फरार है। वाहन के नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को सूचना दी गई है। मच्छटी चौकी प्रभारी ने बताया कि सोमवार की देर शाम तक हाईवे पर दोनों तरफ से आवागमन सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बावजूद, बढ़नपुरा के पास संकरी पुलिया के कारण इस एनएच पर जाम की समस्या पिछले तीन वर्षों से बनी हुई है। एनएच अधिकारी इस समस्या पर अभी ...