जमुई, दिसम्बर 21 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता नए साल के जश्न से पहले शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए जमुई उत्पाद विभाग ने एक बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया है। उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इंडियन ऑयल के टैंकर और एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। जब्त शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल के मौके पर शराब माफिया विदेशी शराब की बड़ी खेप को अलग-अलग तरीकों से जमुई जिले में खपाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम को सक्रिय किया गया और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इस दौरान मलयप...