कुशीनगर, अप्रैल 6 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा-नौरंगिया मार्ग पर विशुनपुरा के नौका टोला के समीप शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित टैंकर और डीसीएम में भिड़ंत हो गई। इसमें डीसीएम चालक की मौत हो गई। दूसरे वाहन का चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। देर रात 11 बजे कोटवा-नौरंगिया मार्ग पर ग्राम सभा विशुनपुरा के नौका टोला के समीप मोड़ पर टैंकर से केमिकल लेकर कोटवा की तरफ जा रहा था और सिसवा बाजार से कापी किताब लेकर नौरंगिया जा रहे डीसीएम में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के चालक साइड में भिड़ंत होने के चलते महाराजगंज जनपद के जीयनपुर सिसवा बाजार थाना कोठीभार निवासी डीसीएम चालक 22 वर्षीय हृ...