रांची, अप्रैल 23 -- रांची, वरीय संवाददाताÜ।रांची नगर निगम की ओर से भूगर्भ जल के संरक्षण के लिए कांके डैम समेत अन्य जलशोधन केंद्र और संप से आपूर्ति के लिए टैंकरों में पानी लिया जा रहा है। निगम के उप प्रशासक अनवर हुसैन ने मंगलवार को कांके डैम के जलशाोधन केंद्र में बहाल व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के टैंकरों में फिल्टर प्लांट से पानी भरने की प्रक्रिया को देखा। डिलेवरी प्वाइंट का निरीक्षण किया और गुणवत्ता की जांच की। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को शहरवासियों के लिए स्वच्छ जलापूर्ति को लेकर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टैंकरों के जरिए गर्मी में जलसंकट वाले इलाके समेत अन्य जरूरतमंद लोगों को साफ पानी मिले। निगम की ओर से आमजन को गर्मी में जरूरत भर पानी उपलब्ध कराने के लिए समर एक्शन प्लान तैयार क...